- भारत सरकार के IPHS दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पीएचसी/सीएचसी स्तर पर नए होम्योपैथिक विंग स्थापित कर ब्लॉक/पंचायत स्तर तक होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना।
- राज्य में प्रथम सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना करना।
- राज्य में प्रथम सरकारी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज की स्थापना करना।
- अस्पतालों/औषधालयों को अधिक आकर्षक, डिजिटल एवं जनता को आदर्श स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने योग्य बनाना।
- होम्योपैथिक सॉफ़्टवेयर RADAR द्वारा उचित केस-टेकिंग कर, सबसे जटिल मामलों में भी संवैधानिक होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध कराना।
- मुख्यालय स्तर पर टेली-कंसल्टेशन सेंटर की स्थापना करना।
- प्रत्येक जनपद में मोबाइल वैन (होम्योपैथिक) का संचालन करना।
- तीव्र एवं दीर्घकालिक रोगों में कोमल, किफ़ायती तथा बिना किसी दुष्प्रभाव वाली औषधि उपलब्ध कराना।